जन्मदिन की बधाई हिन्दी मे ! Birthday Wishes In Hindi
Birthday Wishes In Hindi Images, Birthday Wishes In Hindi, Sms, Shayari, Birthday Wishes, Messages, Status, Greeting- नमस्कार दोस्तो आपका हमारे नए ब्लॉग पोस्ट पर स्वागत है। हमे लगता है कि आज के बाद आपको किसी भी Event या किसी ख़ास दिन पर अपने करीबियों को Wish करने के लिए कोई ओर वैबसाइट खोजना नहीं पड़ेगा।
BirthdayWishesInHindi.com पर आपको सभी प्रकार का Wishes मिल जाएगा। तो इसी के साथ शुरुआत करते है हमारे इस पोस्ट की, जन्मदिन की शुभकामनाए हिन्दी मे – Birthday Wishes In Hindi जैसा कि आप जानते है हमारे दोस्तो रिस्तेदारो व चहेतों के जन्मदिन के अवसर पर जो कि सालभर आता रहता है। उन्हे हम सभी Birthday Wish करना चाहते है, तो आपको इस पोस्ट मे best Birthday Wishes In Hindi का collection मिलेगा जिन्हे आप शेयर कर सकते है।
जन्मदिन की बधाई । Birthday Wishes In Hindi.
![]() |
जन्मदिन की बधाई हिन्दी मे ! Birthday Wishes In Hindi |
“गुलशन मे आज नया गुल खिला है,लगता है खुशियो का यही सिलसिला है,बहुत बहतरीन है आज का ये दिन,जिस वजह से कोई ख़ास हमे मिला है…..”
![]() |
जन्मदिन की बधाई हिन्दी मे ! Birthday Wishes In Hindi |
“जीवन मे तुम्हारे वो मोड़ जल्द आये,जब मंजिल तुम्हारी तुमको मिल जाये,हर बार जन्मदिन तुम्हारा हो,और खुशिया पूरी दुनिया मनाये…….”
![]() |
जन्मदिन की बधाई हिन्दी मे ! Birthday Wishes In Hindi |
“आज का दिन बहुत ख़ास है,ऊपर वाला तुम्हारी हर इक्छा पूरी करे,जो तुम्हारी इस जीवन मे आस है…..Happy Birthday”
“पूरा हर एक सपना तुम्हारा हो,खूब करो मेहनत और आशीर्वाद हमारा हो।Happy Birthday……….”
“फूलो से गुलशन सज जाये,दुआ देने तुम्हें खुद रब आये,और जिन्हे चाहते हो तुम सबसे ज्यादा,तुम्हारे जन्मदिन की महफ़िल मे वो सब आये…..”
![]() |
जन्मदिन की बधाई हिन्दी मे ! Birthday Wishes In Hindi |
“महफिले सज गयी होंगी तुम्हारी,
जन्मदिन जो तुम्हारा है,
लाखो चाहने वाले होंगे तुम्हारे,
पर पहला बधाई संदेश हमारा है…. Happy Birthday”
जन्मदिन की शुभकामनाए! Happy Birthday, Messages.
![]() |
जन्मदिन की बधाई हिन्दी मे ! Birthday Wishes In Hindi |
- मुझे आशा है कि आज आपके पास एक शानदार दिन है और यह आने वाला वर्ष बहुत प्यार एवं कई wonderful surprises से भरा होगा और आपको सुन्दर यादें देगा। जन्मदिन की शुभकामनाएं। Happy Birthday
![]() |
जन्मदिन की बधाई हिन्दी मे ! Birthday Wishes In Hindi |
- मैं चाहता हूं कि आपके जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया जाए क्योंकि तब मुझे एक दिन की छुट्टी मिल जाएगी। और मै मज़े से तुम्हारा जन्मदिन मना पाऊँगा। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- नींद खुली तो याद आया तुम्हारा जन्मदिन है। बस फिर क्या था ऊपरवाले से विनती किया हूँ तुम्हारा दिन खुशगवार गुजरे। H.B.D
![]() |
जन्मदिन की बधाई हिन्दी मे ! Birthday Wishes In Hindi |
- ईश्वर,भगवान, खुदा, चाहे जो भी हो ऊपरवाले से मेरी फरियाद है मेरी दुआ कबुल करे। और MSG पढ़ने वाले का दामन खुशियों से भर दे। जन्मदिन की शुभकमनाएं। Happy Birthday
- मुझे पता है कि तुम मेरे MSGका इंतजार कर रहे हो ओर मेरा वादा है तुम्हारे हर जन्मदिन पर सबसे पहला Wish मैं ही करूंगा हमेशा। Happy Birthday
Happy Birthday SMS In Hindi
“स्वर्गलोक से इंद्रदेव,
बैकुंठ से विष्णुजी,
कैलाश से महादेव,
ब्र्म्हलोक से ब्र्म्हाजी,
और पृथ्वी लोक से हम,
आपको जन्मदिन के लिए शुभकामनाए देते है !!!”
![]() |
“बदल गया है सारा जमाना,
न तुम बदले ना हम बदले,
बहुत प्यार से भेजा है बधाई संदेश,
अहतियात से इसे अपने पास रख ले। Happy जन्मदिन “
“बरगद जैसा विशाल हृदय तुम्हारा है,
माना किसी डाली पर हम भी है,
हमने तो wish कर दिया तुम्हें जन्मदिन का,
देखते है Party देने का तुममे दम भी है।“
जन्मदिन मुबारक हो! Wish You Happy Birthday
“जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर,
दूँ क्या उपहार तुम्हें,
बस प्यार से स्वीकार कर लेना,
हमारी ओर से ढेर सारा प्यार तुम्हें…..
Happy Birthday To You”
Happy Birthday Wishes In Hindi Images.
![]() |
जन्मदिन की बधाई हिन्दी मे! Birthday Wishes In Hindi |
![]() |
जन्मदिन की बधाई हिन्दी मे! Birthday Wishes In Hindi |
![]() |
आपको Birthday Wishes In Hindi का Collection कैसा लगा Comment मे जरूर बताए।